हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएससी में तैनात सिपाही की मौत हो गई। सिपाही इन दिनों 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में प्रशिक्षण के लिए गया हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से देहरादून निवासी महावीर 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में तैनात थे। वह 2006 में भर्ती हुए थे।इन दोनों 31वीं वाहिनी पीएससी रुद्रपुर में उनका प्रशिक्षण चल रहा था। गत दिवस उनका स्वास्थ्य खराब हुआ, जिस कारण उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिपाही की मौत की सूचना उनके परिजनों को दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सौंप दिया। मौत की वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी हो सकेगा। सिपाही की मौत के बाद से पीएससी परिसर में शोक व्याप्त है।
More Stories
प्रदेश में शासन की अनुमति के बाद ही परिवर्तित होंगे सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों के नाम
वाहन चोरी गिरोह पर हरिद्वार पुलिस की चोट, 07 दोपहिया व मोबाइल सहित नगदी बरामद
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा:सीएम