November 29, 2024

हनुमान जी की आराधना से पूरे होते हैं सभी संकल्प: स्वामी संतोषानंद

हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाया जा रहा है । आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि संतजनों के सानिध्य व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष्य में विशेष हवन, पूजन व संत समागम का आयोजन किया जाएगा। भगवान हनुमान को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। इसके उपरांत श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। स्वामी संतोषानंद महाराज ने बताया कि महावीर हनुमान की नियम पूर्वक विधि विधान से आराधना करने से सभी संकल्प पूरे होते हैं। हनुमान जी भाव से प्रसन्न होते हैं और भक्तों की प्रत्येक संकट से रक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि बाबा हीरादास हनुमान मंदिर अत्यन्त प्राचीन मंदिर है। जिसकी स्थापना स्वयं बाबा हीरादास ने की थी। उन्होंने सभी भक्तों से हनुमान जयंती उत्सव में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने से नकारात्मकता दूर होती है। जीवन में ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है।

 

You may have missed