April 20, 2025

अग्रवाल ने एक निर्धन परिवार की बेटी का विवाह संपन्न कराने में आर्थिक सहयोग किया

देहरादून। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा एक निर्धन परिवार की बेटी का विवाह संपन्न कराने में विशेष आर्थिक सहयोग किया।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने पिछले दिनों शिवाजी नगर वार्ड 24 में भीषण अग्निकांड हुआ था जिसमें कई परिवार के घर जल गए थे। उस समय मौके पर महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा सभी परिवारों से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा लिया था। तभी मौके पर एक रविंद्र साहनी के परिवार जिसमें उनकी बेटी का विवाह होना था परिवार के द्वारा विवाह के लिए धनराशि एकत्र की गई थी जो की आग में जलकर राख हो गई थी।

महानगर अध्यक्ष के इस बात को लेकर उनके परिवार के प्रति संवेदना रखते हुए उनकी बेटी सकीना का विवाह मोनी साहनी से करवा कर दोनों जनों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चे के अध्यक्ष विशाल कुमार पूर्व सभासद मुरली शर्मा जितेंद्र मिश्रा दशरथ सनी तुलसी साहनी रणजीत सिंह राजेश दास संजय वाल्मीकि अंकित वाल्मीकि हरि सिंह अनूप दयाल राकेश कोटियाल आदि स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थितरहे।