हरिद्वार,। बहादराबाद के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के प्रदेश अध्यक्ष संजय दात राम चौहान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहादराबाद ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्दबुर्द करने में शामिल हैं। उनके द्वारा गलत तरीके से भूमि का विनिमय किया जा रहा है। जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि तहबाजारी के ठेके के नाम पर ग्राम पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्तारक्षर दिखाकर भूमि के कब्जे का खेल किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के जनहित की भूमि को खुर्दबुर्द नहीं करने दिया जाएगा। इस भूमि पर पूर्व से ही बाग चला आ रहा है। जिसमें फलदार वृक्ष लगे हुए हैं। लेकिन ग्राम प्रधान व अन्य लोग इस भूमि को खुर्दबुर्द करने की नीयत से कुचक्र चला रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द जमीन से कब्जा हटाने की बात कही। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सात दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन चलाया जाएगा। प्राइवेट बिल्डर को यह भूमि किसी भी सूरत में नहीं बेचने दी जाएगी। क्षेत्र के ग्रामीण एकजुट होकर अपना विरोध जताएंगे। प्रैसवार्ता में विजयपाल सिंह, मनदीप कर्णवाल, प्रमोद चौहान, मोहित चौहान, सूरज चौहान, सूरजपाल, गुलजार अहमद आदि मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार पुलिस का आज प्रातः से चलाया जा डोर टू डोर सत्यापन अभियान
सीए आशुतोष पांडे बने, एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय अध्यक्ष, लगा बधाइयों का तांता
द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं सिध्दीविनायक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव , 21 अप्रैल से