रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है। केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे किसी श्रद्धालु का यदि स्वास्थ्य खराब या किसी कारण से घायल होने के स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग के विभिन्न पडाव पर एमआरपी खोली गई है जिससे कि संबंधित श्रद्धालु का तत्परता से उपचार किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मर्तोलिया ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा में आज बृहस्पतिवार को ओपीडी के माध्यम से 2559 तीर्थ यात्रियों का उपचार किया गया जिसमें 2020 पुरुष एवं 539 महिलाएं शामिल है। अब तक ओपीडी एवं इमरजेंसी के माध्यम से 67,382 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया है, जिसमें 51,530 पुरुष, 15,852 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि आज 189 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराई गई। अब तक 4545 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि अब तक 28,183 तीर्थ यात्रियों की स्क्रीनिंग भी कराई गई।
More Stories
हरिद्वार पुलिस का आज प्रातः से चलाया जा डोर टू डोर सत्यापन अभियान
सीए आशुतोष पांडे बने, एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय अध्यक्ष, लगा बधाइयों का तांता
द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं सिध्दीविनायक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव , 21 अप्रैल से