हरिद्वार। ।मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ विकास भवन में किया।
नीति आयोग और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत 4 जुलाई 2024 से 31 सितम्बर 2024 तक सभी 112 आकांक्षी जनपदों और 500 आकांक्षी ब्लॉक में 6 सूचकांकों को पूरा करने के लिए सम्पूर्णता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के 3 सूचकांक, बाल विकास विभाग का 1 सूचकांक, कृषि विभाग का 1 सूचकांक, और राष्ट्रीय आजीविका मिशन का 1 सूचकांक शामिल है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग दिए गए सूचकांकों को पूरा करने के लिए एक अभियान का रूप देंगे और समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक विभाग की योजनाओं को पहुंचाएंगे।
> इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष दत्त, परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेखा सहगल, शिक्षा विभाग से अम्ब्रीश चौहान, जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी नलिनी ध्यानी, सहायक जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी सुभाष शाक्य, और नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन से हरजिंदर सिंह एवं अमित सिंह मौजूद थे ।
More Stories
हर एक जीवन अमूल्य सड़क/सुधारीकरण के दृष्टिगत प्रस्तावों के निर्देश महज औपचारिक नहीं: डीएम
अपर मुख्य सचिव वित्त ने वीर चन्द्र सिंह गढवाली सभागार, सचिवालय में पूंजीगत व्यय की प्रगति की समीक्षा की
बीएचईएल को खावड़ा और नागपुर में + 800 केवी, 6000 मेगावाट खावड़ा-नागपुर एलसीसी एचवीडीसी टर्मिनल स्टेशंस व एसी ट्रांसमिशन सिस्टम्स स्थापित करने का ऑर्डर प्राप्त हुआ