हरिद्वार। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता करते हुए अनमोल वशिष्ठ एवं उनकी माता शालनी वशिष्ठ ने कहा कि अपर रोड़ स्थित होटल एवं मकान को लेकर कुछ लोगों द्वारा उनके परिवार को डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। होटल एवं मकान दीपाली शर्मा से 2024 मार्च में खरीदा था।
दीपाली शर्मा के भाई लगातार होटल एवं मकान को लेकर विवाद उत्पन्न कर रहे हैं। उनके द्वारा होटल में तोड़फोड़ भी की गयी। जिसकी शिकायत हरिद्वार पुलिस को की गयी थी। अनमोल वशिष्ठ एवं शालनी वशिष्ठ ने आरोप लगाया कि दीपाली शर्मा के भाई होटल एवं मकान को कब्जाने की नीयत से तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं। जबकि होटल मकान नियमों के तहत ही खरीदा गया था। उन्होंने जानमाल का खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि दीपाली शर्मा के भाई कुछ लोगों के साथ मिलकर हमारे खिलाफ लगतार षड़यंत्र रच रहे हैं। बहन और भाई के विवाद में हमारे परिवार को परेशान किया जा रहा है। मानसिक रूप से पूरा परिवार परेशान है। उन्होेंने न्याय की गुहार लगायी।
More Stories
हरिद्वार पुलिस का आज प्रातः से चलाया जा डोर टू डोर सत्यापन अभियान
सीए आशुतोष पांडे बने, एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय अध्यक्ष, लगा बधाइयों का तांता
द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं सिध्दीविनायक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव , 21 अप्रैल से