हरिद्वार। भारत विकास परिषद की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा प्रकल्प के अंतर्गत वैध एम आर शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं को उनकी जरूरत को देखते हुए 3 सिलाई मशीन भेंट की। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेश जैनर ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि हमारी संस्था आगे भी जरूरतमंद लोगों का सहयोग करती रहेगी। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि संस्था अपने पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर चलते किसी भी जरूरतमंद को सहयोग के लिए तत्पर रहती है। ताकि जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा के कार्य करना है। इसी कड़ी में ममता, ज्योति और सपना को यह सिलाई मशीन दी गई है, ताकि वह घर पर सिलाई का काम करके घर का खर्च चला सके। इस अवसर पर कार्यकर्म की अध्यक्षता कर रहे वैध एम आर शर्मा ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी समाज सेवा के कार्यो को बढ़चढ़कर भाग लेने को प्रेरित किया। कार्यकर्म के समापन से पूर्व जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के जवानों के लिए दो मिनट का मोन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर एस के गुप्ता, आदर्श पाल सिंह तोमर, राजेंद्र दत्ता, सुरेश जैनर, रमाकांत हरलालका, जगदीश लाल पाहवा, राजन भारद्वाज, भगीरथ पाहवा, खेम चंद शर्मा, पुष्पा शर्मा, शुभम शर्मा, सुशीला शर्मा आदि मौजूद रही।
More Stories
CDO आकांक्षा ने जनपद की समस्त संकुल स्तरीय सहकारिताओं से एक-एक पदाधिकारियों को अल्मोड़ा के लिए तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण भेजा
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की छापेमारी से मचा हड़कंप
सीडीओ ने ग्रामोत्थान परियोजना की समीक्षा