हरिद्वार। उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के पावन पर्व पर मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) ने विभिन्न विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अपने आस-पास प्रदूषणमुक्त वातावरण बनाने का संकल्प लिया
यूनियन द्वारा शिवालिकनगर नगर पालिका अंतर्गत सुभाषनगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बीएचईएल उपनगरी स्थित विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-5 व सुभाषनगर-सेक्टर-3 मार्ग सहित कई सार्वजनिक स्थलों और पार्कों में आंवला, जामुन, अमरूद, शीशम आदि के फलदार व छायादार पौधे लगाये।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजकमल महरोत्रा और विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य के0डी0 सिंह के सानिध्य में शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पौधारोपण करने आये नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की पहल का स्वागत करते हुए इसे समाजहित में एक सरानीय कार्य बताया। सामाजिक कार्यों में रचनात्मक पहल के लिए प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य राजकमल मल्होत्रा ने वरि0 पत्रकार भगवती प्रसाद गोयल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया इसी तरह पत्रकार धीरेन्द्र सिंह रावत को विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-5 के प्रधानाचार्य के0डी0 सिंह ने सम्मानित किया।
आज सुबह नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स जुड़े पत्रकारों ने पौधारोपण की शुरूआत सुभाषनगर से की। यहां स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी इतने उत्साहित थे कि उन्होंने विद्यालय में पौधे पहुंचने से पहले ही गडढे तैयार कर दिये थे। जैसे ही आगन्तुक अतिथियों और पत्रकारों द्वारा पौधे लगाये गये। छोटे-छोटे बच्चों ने स्वतः ही पानी देना शुरू कर दिया। इसी तरह विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी लक्ष्य, सौरभ, आर्यन, करन,
राहुल, अंकित, मोहित और कुनाल उत्साह के साथ पौधे लगाने में सहभागी बने। विद्यालय परिवार के रामकुमार ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य के0डी0 सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हवा से कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैंए जिससे यह शुद्ध हो जाती हैए और ऑक्सीजन छोड़ते हैंए जो जीवन के निर्वाह के लिए आवश्यक है। इसके अलावा वे हमें लकड़ी भोजनए ईंधन, कागज आदि भी प्रदान करते हैंए जो हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसके अलावा, वे सभी प्रकार के जानवरों और पक्षियों का भी घर हैं।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल मल्होत्रा ने कहा कि पेड़ मनुष्यों और जानवरों के लिए भोजन के स्रोत हैं। बाढ़, आग, मिट्टी का कटाव आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं को वृक्षारोपण की मदद से कम किया जा सकता है। पेड़ ऑक्सीजन का मुख्य स्रोत हैं क्योंकि वे प्रकाश संश्लेषण के लिए कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करते हैं। पेड़ कई पक्षियों और जानवरों और मनुष्यों को भी आश्रय प्रदान करते हैं।
एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने कहा कि वृक्षारोपण इसलिए जरूरी है क्योंकि जब हम पेड़ पौधे लगाएंगे तो ही शुद्ध हवा आएगी। जिससे स्वच्छ हवा आएगी और हम स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि पेड़ सूर्य, वर्षा और हवा के प्रभावों को कम करके जलवायु को नियंत्रित करते हैं। पत्तियाँ सूर्य की विकिरण ऊर्जा को अवशोषित और फ़िल्टर करती हैं।
इस मौके पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या, भगवती प्रसाद गोयल, गणेश भट्ट, धीरेन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे। यूनियन ने पौधारोपण में सहयोग करने के लिए हरिद्वार के डीएफओ और रानीपुर के रेंजर का आभार व्यक्त किया है।
More Stories
अवैध खनन पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी
राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं को स्वायत्त बनाने की दिशा में हो कार्य: डॉ धन सिंह रावत
व्यवस्थाओं पर आधारित फिल्म है धरती म्यर कुमाऊं की