हरिद्वार। 21 जुलाई को उदयन शालिनी फेलोशिप के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी कॉलेज में कराया गया। बताया गया कि हरिद्वार चैप्टर मे उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम का एग्जाम अलग अलग क्षेत्रों मे स्थित 20 स्कूलों के 230 छात्राओ ने एग्जाम दिया। इस परीक्षा में दीपा कार्यक्रम समन्वयक और सिमरन सहायक कार्यक्रम समन्वयक और उदयन शालीनी की पूर्व छात्राएं – जानकी मण्डल, रितु रानी, रंजना वर्मा, कलावती, चैताली भट्ट, मुस्कान, प्रिया यादव, पूर्णिमा, शालिनी, अनामिका, माजदा खातून, सना राव, तनीषा, जोया रहमान, ने अहम भूमिका निभायी। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक दीपा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयन शालिनी फ़ेलोशिप प्रोग्राम बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इस संस्था के चयन के चार चरण होते हैं। जिसमें आवेदन पत्र, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, और ग्रह निरीक्षण शामिल है।
More Stories
चिंतन के प्रवाह ने पाई नई दिशा, नई लय
योग केवल चटाई पर नहीं, जीवन में सेवा के रूप में भी उतरे
नो पार्किंग में खड़े वाहन/खड़े करने/ अतिक्रमण करने पर पुलिस की कार्यवाही