September 14, 2025

उदयन शालिनी फैलोशिप हरिद्वार चैप्टर ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

*** उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम, वन विभाग और हैन्डस फाउंडेशन ने मिलकर लगाये पेड़

हरिद्वार।‌ उदयन शालिनी फैलोशिप, (यूएसएफ) हरिद्वार चैप्टर ने बुधवार को वन विभाग और हेन्ड्स फाउंडेशन के साथ मिलकर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद में परिसर वृक्षारोपण अभियान चलाकर फलदार वृक्षों के पौधे लगायें।कार्यक्रम के दौरान यूएसएफ समन्वयक दीपा पाल ने वन विभाग और हेन्ड्स फाउंडेशन के मालिक को उदयन शालिनी फेलोशिप कार्यक्रम से परिचित कराया। इस दौरान वन विभाग एवं हैन्डस फाउंडेशन की ओर से यूएसएफ के प्रयासों की बहुत सराहना की गई।‌ कार्यक्रम संयोजक दीपा पाल ने कहा कि हर शालिनी ने वृक्षारोपण में भाग लिया और सामाजिक कार्य अभियान में भाग लेने का आनंद लिया। हमें शालिनी, वन विभाग और हेन्ड्स फाउंडेशन विभाग से शानदार प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने यूएसएफ के साथ भविष्य की गतिविधियों में अपनी गहरी रुचि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी लोगों को मिलकर पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करना होगा। ऐसा नहीं होने पर भविष्य में पर्यावरण असंतुलन से अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस वृक्षारोपण में यू एस एफ से 50 से अधिक शालिनीज हेन्डस फाउंडेशन के सदस्य, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वाविद्यालय के सदस्य और वन विभाग के सदस्यो ने प्रतिभाग लिया।