जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल तथा एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना तथा डॉक्टरों को दिए बेहतर बेहतर इलाज के निर्देश. डीएम ने निर्देश दिए कि उपचार मे न हो किसी भी प्रकार की कमी.
गौरतलब है कि अति विरष्टि के कारण मकान की छत गिर जाने से आस मुहम्मद (आयु 10 वर्ष ) निवासी भौरी ढेरा तथा नगमा (आयु 8 वर्ष ) की मोके पर ही मृत्यु हो गई है.इसके अतिरिक्त 6 घायल व्यक्तियों को मैक्स हॉस्पिटल लंढोरा भेजा गया है. जिनका जिलाधिकारी व एसएसपी ने हाल चाल जाना।
More Stories
जंगल हम बचाएंगे” पुस्तक का माननीय वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी द्वारा लोकार्पण
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर गंदगी पर सख्त हुए जमदग्नि,डीएफओ को दिए निर्देश
कावंड मेले को सुव्यवस्थित एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों के लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा