November 26, 2024

जिलाधिकारी ने जनपद में सरोवारों की सफाई इत्यादि की व्यवस्था के निर्देश दिए

हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मिशन अमृत सरोवर के अन्तर्गत अमृत सरोवरों को उपयोगी एवं जीवंत बनाये जाने के सम्बंध में निर्मित, निर्माणाधीन, प्रस्तावित अमृत सरोवरों सम्बंध में विकास भवन सभागार समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने जनपद में स्थित 76 अमृत सरोवरों के सर्वाेत्तम उपयोग एवं सतत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु सरोवारों की सफाई इत्यादि की व्यवस्था के निर्देश दिए।

उन्होनें सरोवरों पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय, चारों ओर रैलिंग, सुरक्षा के मापदण्डों के विषय में आम जनमानस हेतु सूचना पट्ट, निर्मित अमृत सरोवरों का राजस्व एवं वन अभिलेखों में अभिलेखीकरण, सुनियोजित क्षमता वृद्धि, अतिक्रमण से बचाव पब्लिक ऐसेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल पर राजस्व एवं वन विभाग द्वारा एन्ट्री, अमृत सरोवरों के उपयोग का सर्वेक्षण, सरोवरों के प्रमुख सम्भावित उपयोगिता के आधार पर निर्मित अमृत सरोवरों का विभागों को आवंटन एवं विभागों द्वारा Sustainability सुनिश्चित करना, सरोवर निर्माण हेतु स्वतंत्रता संग्राम सेनानीं अथवा शहीदों की गॉवों को वरीयता दिये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, जिला वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह, परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, डी.डीओ वेद प्रकाश सहायक, ई.ई सिचाईं मंजू डैनी, सहायक निदेशक मत्स्य गरिमा मिश्रा, बीडीओ मानस मित्तल, सुमन कोठियाल, जितेन्द्र कुमार सिंह, पवन सैनी, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव अरूण कंडारी तथा सम्बंधित विभाग केअधिकारी मौजूद थे।

—————

You may have missed