November 26, 2024

हम अपने दिवंगत श्रमिकों के ऋणी हैं:*टी. एस. मुरली

हरिद्वार। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार द्वारा, संस्थान के निर्माण में अपने अमूल्य जीवन का उत्सर्ग करने वाले श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी गई । इस उपलक्ष्य में कारखाना परिसर में स्थित श्रमिक स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने श्रमिक स्मारक पर, पुष्प चक्र अर्पित किया एवं दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी ।

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने कहा कि देश की आजादी में जो स्थान अमर शहीदों का है, वही स्थान इस संस्थान की स्थापना में हमारे दिवंगत श्रमिकों का है । उन्होंने कहा कि हम ऋणी हैं उन श्रमिकों के जिन्होंने इस महान संस्थान की आधारशिला रखने में अपने प्राणों का बलिदान दिया । श्री मुरली ने बताया कि किसी भी संगठन के लिए उसके कर्मचारी, सबसे महत्वपूर्ण संसाधन होते हैं और हमें अपने कर्मचारियों पर गर्व है ।

 

इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी, श्रमिक स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत श्रमिकों को अपनी भावांजलि अर्पित की ।

You may have missed