November 26, 2024

हरिद्वार के समस्त कार्मिकों के लिए दो दिवसीय कौशल और व्यवहार कुशलता के विषय पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार। फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी और महिला कल्याण विभाग, हरिद्वार के द्वारा राजकीय बाल गृह, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह ,राजकीय विशेष गृह,जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति,चाइल्ड लाइन हरिद्वार के समस्त कार्मिकों के लिए दो दिवसीय कौशल और व्यवहार कुशलता के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला हरिद्वार में 13 और 14 अगस्त को आयोजित की गई जिसमें मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) द्वारा कार्मिकों को आधुनिक मनोवैज्ञानिक तरीके से बेहतर कार्य कुशलता, व्यवहारिक कौशल, बच्चों के प्रति अधिक सम्वेदनशीलता और सुरक्षा के गुर सिखाये गये जिसके द्वारा कार्मिक अपने पेशेवर, सामाजिक और पारिवारिक परिवेश में बेहतर प्रदर्शन करके अधिक प्रभावी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्यशाला में कई रोचक खेलों और गतिविधियों के माध्यम से कार्मिकों को उदाहरण सहित तकनीक सिखाई जा रही हैं।इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य अधिकारियों और कार्मिको के बीच सामंजस्य को बेहतर बनाना है !जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अविनाश सिंह भदौरिया ने भी कार्मिकों से संवाद करके कार्य कौशल से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और बेहतर कार्य करने के तरीके बताये।