पिथौरागढ़। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय जनपद के विकासखंड गंगोलीहाट के भ्रमण पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ निजी सचिव मुख्यमंत्रीभ पेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी 26अगस्त को पूर्वाह्न 10:50बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे तथा पूर्वाह्न 11:50 बजे जनपद के विकासखंड गंगोलीहाट स्थित दशाईथल हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री धामी कार द्वारा दोपहर 12:00बजे दशाईथल हेलीपैड से प्रस्थान कर अपराह्न 12:15 बजे मां महाकाली मंदिर पहुंचेंगे, तत्पश्चात अपराह्न 12:45 बजे श्री धामी मां महाकाली मंदिर से कार द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 13:00 बजे कार्यक्रम स्थल ब्यालपाटा मैदान गंगोलीहाट पहुंचकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024 के समापन समारोह में प्रतिभाग करेंगे, तदोपरांत फिर वहा से अपराह्न 14:00बजे कार द्वारा प्रस्थान विकासखंड सभागार दशाइथल को कर, 14:15 बजे विकासखंड सभागार दशाइथल पहुंचकर वहा भाजपा कार्यकर्ताओं एवम् पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे, इसके उपरान्त श्री धामी अपराह्न 15:00 बजे विकासखंड सभागार दशाइथल से कार द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 15:05 बजे दशाइथल हेलीपैड पहुंचकर फिर वहा से अपराह्न15:15 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान जीटीसी हेलीपैड देहरादून को करेंगे।
More Stories
एसपी जीआरपी की अगुवाई मे लगातार हो रहा अभियोगो का सफल अनावरण
कैलाश मानसरोवर यात्रियों के जनपद पहुंचने सीडीओ 119BN पंचशूल ब्रिगेड के ब्रिगेडियर गौतम पठानिया द्वारा स्वागत किया गया
जनमन के हक पर डाका डालने वालों की प्रशासन ने मरोड़ी गर्दन, प्राथमिकी दर्ज