पिथौरागढ़।
————————0——————–
कुमाऊं आयूक्त दीपक रावत को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ में भटकोट-सिल्थाम के निकट स्थित नगर पालिका परिषद द्वारा नजूल की 02 नाली भूमि पर सार्वजनिक गतिविधियों व पिथौरागढ़ नगर के सौन्दर्यवर्धन के परिप्रेक्ष्य में पार्क का निर्माण कार्य किया जाना है। जिसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि पार्क निर्माण और सौंदर्यकरण का कार्य 62.88 लाख रुपए की अनुमानित लागत से होना है। पार्क के मध्य में ओम की आकृति स्थापित की जाएगी और पार्क की चहारदीवारी पर पिथौरागढ़ से संबंधित कलाकृतियों को अंकित किया जाएगा।
इस संबंध में दीपक रावत ने पार्क का निर्माण कार्य शुरू करने की लिए कहा। उन्होंने कहा पार्क में सोलर लाइट और सोलर फाउंटेन भी स्थापित किया जाए ये पार्क को ओर अधिक आकर्षित बनाएंगे
More Stories
सेवा पर्व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक जिला सभागार में सम्पन्न हु
मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के साथ लैंड स्लाइड न्यूनीकरण के सम्बन्ध में बैठक की