November 26, 2024

10 सितंबर को जनपद में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस मनाये जाने को लेकर बैठक हुई

10 सितंबर, 2024 को जनपद अंतर्गत भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने के उद्देश्य से जिला कार्यालय सभागार, पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

 

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 10 सितंबर, 2024को प्रातः 7:00 बजे बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में किया जाएगा और प्रातः 9:00 बजे जनपद के समस्त कार्यालयों में पंत जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा व रामलीला मैदान निकट नगर पालिका परिषद, पिथौरागढ़ से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो निकट घंटाकरण स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की मूर्ति के पास समाप्त होगी। क्रॉस कंट्री दौड़ और प्रभात फेरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। पूर्वाहन 10:00 बजे भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्मदिवस को सफल एवं भव्य रूप से मनाए जाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों को भिन्न-भिन्न कार्य दायित्व सौंपे गए।

बैठक में जनपद संयोजक पंत जयंती समिति महेंद्र लुंठी,पंत जयंती समिति सदस्य राजेंद्र भट्ट, जुगल किशोर पांडे,ललित पंत,मनोज ओझा,दर्शन फुलेरिया, शुभम भट्ट सहित डीडीओ रमा गोस्वामी, सीएमओ एच.एस.ह्यांकी,ईओ नगर पालिका राजदेव जयशी, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्पराज भट्ट, जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट व समस्त उपजिलाधिकारी वीसी से उपस्थित रहे।

 

 

You may have missed