November 24, 2024

हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में डकैती से हड़कंप

 

 

 

 

हरिद्वार। आए दिन लगातार ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, जहां पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाब हो रही है तो वहीं दूसरी ओर बदमाशों द्वारा लूट, हत्या, डकैती जैसी घटना को अंजाम देकर पुलिस पर सवालिया निशान भी लगा रहे हैं। तो वही आज शहर के अतिव्यस्त क्षेत्र रानीपुर मोड़ स्थित ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

रिहायशी इलाके रानीपुर मोड़ क्षेत्र के श्री बालाजी ज्वैलर्स में दिनदहाड़े चोरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2:15 बजे 6 हथियारबंद बदमाशों ने पहले दुकान के अंदर घुसकर मिर्ची वाले स्प्रे छिड़के। जिसके बाद बंदूक से फायर झोंका। इसके बाद चोरों ज्वेलर्स शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार में रविवार को दिन दहाड़े लूट की घटना से हड़कंप मच गया। हथियारबंद बदमाशों ने रानीपुर मोड़ के पास एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लूट की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आस-पास के व्यापारी मौके पर जमा हो गए। पुलिस और सीआईयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। घटनास्थल पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एसपी, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। शहर में जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।  जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाशों के पीछे कारोबारी और उनके कर्मचारियों ने बाइक दौड़ाई। आरोपी रानीपुर मोड़ से होते हुए आर्य नगर क्षेत्र की तरफ फरार हो गए। पीछा कर रहे कर्मचारियों को बदमाशों ने हथियार दिखाएं। जिसके बाद कर्मचारी रुक गए और बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल सहित भारी संख्या में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए जिससे क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं पुलिस घटना के साक्ष्य एकत्र कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है। आपको बता दें इससे पूर्व भी ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर एक ज्वैलर्स (मोरा तारा) पर लूट हुई थी। यह दूसरी घटना है जब बदमाशों ने अतिव्यस्त इलाके में दिनदहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटना से आसपास के व्यापारी दहशत में हैं।

You may have missed