August 28, 2025

ईएसआई डिस्पेंसरी सितारगंज की ओर से 40 वर्ष से अधिक के कामगारों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण

सितारगंज। आज मंगलवार को ईएसआई डिस्पेंसरी सितारगंज की ओर से 40 वर्ष से अधिक के कामगारों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण हेतु  एसडी पॉलिरेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आयोजित किया गया । इसमें 20 से ज्यादा कामगारों के रक्त संबंधी जांच जैसे हीमोग्लोबिन, शर्करा, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड  प्रोफाइल, लीवर संबंधी रक्त परीक्षण लैब टेक्नीशियन कुमारी नीतू द्वारा। ब्लड प्रेशर की जांच सुनीता एवं नीरज द्वारा एवं ईएसआई  के कार्यक्रमों पर विस्तार चर्चा डॉक्टर घनश्याम सिंह एवं फार्मेसी अधिकारी, अजय टम्टा द्वारा की गई।

जिसमें सहयोग अमर सिंह बिष्ट,सुभम यादव, एचआर मैनेजर नवीन जोशी ने किया।

इस अवसर पर औद्योगिक संस्थान के अध्यक्ष स्वदेश मिश्रा तथा एमडी भरत सिंगल मौजूद रहे। ई एस आई द्वारा उठाए गए कदम की उन्होंने सहना की। महिला कामगारों से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपनी अपनी स्वास्थ्य समस्याओं की जिज्ञासा एवं परेशानियों का निवारण किया गया।