माननीय अजय टम्टा जी, राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग,भारत सरकार पिथोरागढ़ पहुंचने पर विगत दिनों 13.9.24 को हुई भारी बरसात में ग्राम पंचायत गड़कोट में आई प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान व आवासीय मकान के अन्दर आये मलवे में दब कर बुर्जुग महिला की मृत्यु हो गई थी उनके परिजनों से भेट कर सांत्वना प्रकट की । जिला प्रशासन के अधिकारियों से प्राकृतिक आपदा में हुये जान – माल और पशुहानि, और क्षतियो का आकलन कर उन्हें हर सम्भव राहत दिलवाने के निर्देश दिये, जनपद में हुई भारी बारिश के कारण हुए नुकसान पर सरकार उन्हे हर सम्भव राहत प्रदान कर निर्देश भी दिये,
More Stories
अलग अलग क्षेत्र से 02 नशा तस्कर दबोचे, 226 पव्वे देशी शराब बरामद
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश
देहरादून से दुबई के लिए 1.2 मीट्रिक टन गढ़वाली सेब (किंग रोट) की पहली परीक्षण खेप रवाना