April 19, 2025

अजय टम्टा जी, राज्य मंत्री ने बुर्जुग महिला की मृत्यु हो गई थी उनके परिजनों से भेट कर सांत्वना प्रकट की

माननीय अजय टम्टा जी, राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग,भारत सरकार पिथोरागढ़ पहुंचने पर विगत दिनों 13.9.24 को हुई भारी बरसात में ग्राम पंचायत गड़‌कोट में आई प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान व आवासीय मकान के अन्दर आये मलवे में दब कर बुर्जुग महिला की मृत्यु हो गई थी उनके परिजनों से भेट कर सांत्वना प्रकट की । जिला प्रशासन के अधिकारियों से प्राकृतिक आपदा में हुये जान – माल और पशुहानि, और क्षतियो का आकलन कर उन्हें हर सम्भव राहत दिलवाने के निर्देश दिये, जनपद में हुई भारी बारिश के कारण हुए नुकसान पर सरकार उन्हे हर सम्भव राहत प्रदान कर निर्देश भी दिये,