जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी जनपद में पर्यटन की अपार संभावना को देखते हुए निरंतर अलग-अलग अभिनव प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को जिला योजना के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विकास खंडो स्तर से 18 एवं 25 वर्ग के 15-15 बालक एवं बालिकाओं की टीम को नामिक ग्लेशियर के भ्रमण हेतु चयनित करने के निर्देश दिए, जिन्हें आज जिला अधिकारी ने मंगलवार को सुबह सात बजे कैंप कार्यालय जिला अधिकारी परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उन्होंने सभी *प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।* उन्होंने कहा सभी प्रतिभागी बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें यह मौका मिला है जिससे यह टीम सीधे पर्यावरण से जुड़ेंगे।
जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में 01अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक इस दल को नाभिक ग्लेशियर ट्रैकिंग हेतु भेजा जा रहा है जो लगभग 14 हजार की ऊंचाई पर जाकर पर्यावरण को साफ सुथरा रखने का संदेश देगा वही वहां पर जो कूड़ा करकट बिखरा हुआ है उसे भी अपने साथ लेकर आएगा जो नगर पालिका को निस्तारण के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीम में 18 एवं 25 वर्ग के 15-15 बालक एवं बालिकाओं के अलाव पांच गाईड को भी शामिल किया गया है जिनकी देख-देख में ट्रैकिंग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि पिथौरागढ़ जनपद को साफ,सुंदरता एवं स्वच्छता में एक अलग पहचान मिल सके व पर्यटकों की जनपद में आवक बढ़ सके।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन