September 15, 2025

सचिव मुख्यमंत्री ने ठेकेदारों की अधिकतर मांग यथाशीघ्र निस्तारण की बात कही

देहरादून । देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति उत्तराखण्ड की 11 बिन्दुओं के मांगपत्र के सम्बन्ध में ठेकेदार कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक संकारात्मक रही।

सचिव मा0 मुख्यमंत्री ने ठेकेदारों की अधिकतर मांग यथाशीघ्र निस्तारण की बात कही। साथ ही सभी बिन्दुओं पर सकारात्कम रूख अपनाते हुए चरणबद्ध निस्तारण करने पर सहमति बनी। ठेकेदारों के 11 बिन्दुओं में कुछ शासन स्तर, मुख्यालय स्तर कें है जिन पर शासन एवं मुख्यालय स्तर से जल्द ही समाधान किया जाएगा तथा नीतिगत मांगों पर चरणबद्व ढंग से निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने का आवश्वासन दिया।

इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट प्रत्युष ंिसंह, अधि.अभि जितेन्द्र त्रिपाठी सहित ठेकेदार कल्याण समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।