हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र चौरासिया के आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर। संपादक मायापुर टाइम्स श्री जितेन्द्र चौरासिया जी का हृदयगति रुकने से हुआ स्वर्गवास हो गया है वाह व्यापार संगठन एवं पत्रकार संगठन से जुड़े हुऎ थे। अंतिम संस्कार 12 बजे खड़खड़ी शमशान घाट पर किया जाएगा।
प्रेस क्लब हरिद्वार के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार, मायापुर रामलीला के संरक्षक, संयोजक, व्यापारी नेता जितेंद्र चौरसिया का देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात रामलीला मंचन के बाद जितेंद्र चौरसिया अपने घर गए और खाना खाया। खाना खाने के बाद वे लघु शंका के लिए गए और वहीं उन्हे दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। जितेंद्र चौरसिया अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं।
उनके निधन से प्रेस क्लब परिवार सहित पत्रकारिता जगत, व्यापार मंडल में शोक की लहर है। जितेंद्र चौरसिया बहुत ही हंसमुख और मृदुभाषी व्यक्ति थे, उनका यू अचानक चले जाना व्यापार मंडल और पत्रकारिता जगत, मायापुर रामलीला कमेटी में के लिए अपूर्णीय क्षति है।
More Stories
जलभराव के मुख्य कारक गुमानीवाला चौक ह्यूम पाइप ड्रेनेज की सफाई व अलाइमेंट कार्य युद्धस्तर पर जारी
प्रशासन की एन्ट्री ही सुविधा की गांरटी; जनमन अस्पताल ऋषिकेश को हाईटैक टीकाकरण कक्ष की सौगात
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि नव.निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया जाए