हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर एवं श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि शहर के मध्य में श्रीजी वाटिका वेंकट हॉल का उद्घाटन होने से आमजन को काफी सहूलियत होगी। लोगों को विवाह, मुंडन यज्ञोपवित आदि संस्कारों को करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं राजनीतिक धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन आसानी से संपन्न होंगे।
बताते चलें कि सोमवार, 14 अक्टूबर को शंकर आश्रम के तिराहे के समीप स्थित श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परिसर में श्रीजी वाटिका वेंकट हॉल का विधिवत शुभारंभ शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर एवं श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने फीता काट कर किया।संतों का जीवन परमार्थ के लिए होता है। संन्यास धारण करने के उपरांत उन्होंने सदैव जनहित के लिए कार्य किया है। इसी कड़ी में श्रीजी वाटिका वेंकट हाल का उद्घाटन किया जा रहा है और उन्हें भरोसा है कि भविष्य में लोगों के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने वेंकट हाल के संचालकों से भी आमजन के हितों को ध्यान में रखने को कहा। ताकि आश्रम की मर्यादा अक्षुण्ण रहें।स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम सदैव जनहित के कार्य करने के लिए तत्पर है। श्री रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय, श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, संत सेवा, गौ -सेवा, अन्न क्षेत्र सहित अन्य सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जनहित के कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में श्रीजी वाटिका वेंकट हाल का उद्घाटन किया गया है। आने वाले दिनों में जन्मदिन, विवाह, मुंडन, यज्ञोपवीत सहित अन्य संस्कार संपन्न कराने में सुविधा होगी।उन्होंने नवनिर्मित श्रीजी वाटिका बैंकट हॉल के शुभारंभ पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए वेंकट हॉल के संचालक मोहित अग्रवाल, सुमित मेहता, संजय गुप्ता ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि शहर के मध्य में उच्चस्तरीय वेंकट हाल की कमी अरसे से महसूस की जा रही थी। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज के सहयोग से शहर के बीचों बीच स्थित श्रीजी वाटिका वेंकट हाल में लोगों को धार्मिक, समाजिक, राजनीतिक आयोजनों को संपन्न कराने में सुविधा होगी।
प्रसिद्ध कथावाचक हनुमान दास महाराज, भाजपा के रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता अभिनंदन गुप्ता, युवा भाजपा नेता अंकुर पालीवाल, आलोक चौहान, शिवम श्रोत्रिय (पटेल), पार्षद अंकुर मेहता, गोपाल राम मेहता, भारत विकास परिषद, शाखा भेल के अध्यक्ष एवं एवं पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व सहायक महाप्रबंधक राजकुमार शर्मा सहित शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम के आयोजकों को अपनी ओर से मंगल शुभकामनाएं प्रदान की।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री