शक्ति केंद्र संयोजकों के परिवारों से दीपावली शुभकामनाएं मिलन कार्यक्रम पर महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल द्वारा दीपावली के लिए शुभकामनाएं दी।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि भाजपा महानगर पदाधिकारी के साथ मिलकर हमने अभी तक महानगर के 8 मंडल में सभी शक्ति केदो के संयोजकों के परिवार में प्रवास कर चुके हैं और आज 23 अक्टूबर को अंबेडकर नगर मंडल जीएमएस मंडल और पंडित दीनदयाल मंडल में सौभाग्यवश शक्ति केंद्र संयोजकों के परिवार से मिलकर शुभकामनाएं दी।
मेरा उद्देश्य है कि दीपावली से पहले पहले मैं महानगर के सभी शक्ति केंद्र संयोजकों के परिवार से मिलकर प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से राम दरबार के रूप में दीपावली की शुभकामनाएं दे दूं और सभी का आशीर्वाद प्राप्त करूं।
मिलन कार्यक्रम में अंबेडकर मंडल मे महानगर मंत्री संदीप मुखर्जी मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा प्रभारी अक्षत जैन सौरभ नौटियाल जीएमएस मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे जगदीश बद्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित है।
More Stories
पिथौरागढ़ के ग्राम बांस मैतोली में आयोजित हुआ एसबीआई का वित्तीय समावेशन शिविर
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
जनदर्शन, रोजगार, शिक्षा, न्याय, भरणपोषण सरीखे फैसले त्वरित; साक्षात