कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि ‘गंगा उत्सव’ मां गंगा की महिमा का आनंद पर्व है और हमारे लिए गंगा केवल एक नदी नहीं बल्कि हमारी संस्कृति का आधार है और एक बड़े भूभाग की जीवन रेखा है।
स्वामी विवेकानंद की अमेरिका की यात्रा का ज़िक्र करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा अमेरिका यात्रा के दौरान विवेकानंद जी ने एक सवाल के जवाब में कहा था गंगा हमारे लिए नदी नहीं है बल्कि हम गंगा को मां मानते हैं और हर सनातनी के मन में गंगा के प्रति यही भाव है।
रेखा आर्या ने कहा मां गंगा की सेवा हमारा सौभाग्य है और हम इसकी निर्मलता-अविरलता के लिए कृत संकल्पित हैं। वो बोली कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड के भीतर गंगा सफ़ाई का अभियान जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ रहा है और प्रदेश का एक-एक नागरिक गंगा प्रहरी के रूप में अपना योगदान दे रहा है।
गंगा में प्रवाह हो रहे जल की गुणवत्ता पर बोलते हुए मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमारी सरकारों के प्रयासों से आज ऋषिकेश तक गंगा का जल ए श्रेणी का यानी आचमन योग्य है और हरिद्वार तक ब श्रेणी का है यानी स्नान योग्य है। अपने सम्बोधन में उन्होंने आगे जोड़ा कि वो आज मां गंगा के इस पावन तट से सभी को यह विश्वास दिलाती हैं कि गंगा की निर्मलता के लिए उनकी सरकार सदैव प्रतिबद्ध रहेगी।
More Stories
अमृत सरोवर मिशन के तहत ग्राम पंचायत नेहन्दपुर सुठारी में तालाब का जीर्णाेद्धार
चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने किया सम्मानित
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार