-गौ माता का पूजन कर तीर्थ पुरोहितों ने सरकार से की गायों के संरक्षण व संवर्धन की मांग
गोपाष्टमी का पर्व शनिवार को कुशावर्त घाट पर तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा बड़े हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मॉ गंगा पूजन के साथ हुई। तत्पश्चात गौमाता का पूजन पंडित हरिओम जयवाल के द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर पंचायती धडा फिराहेड़ियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ ने गाय माता के महत्व पर प्रकाश डालते हुऐ कहा की हिंदू सनातन धर्म में गाय माता विशेष रूप से पूजनीय है। गाय माता मे समस्त देवी देवताओं का वास है। गाय का दूध मानव जाति के लिये अमृत के समान तो है ही, साथ ही गाय का गोबर व गौमूत्र भी औषधीय गुणों से युक्त हैं।
गाय माता के संरक्षण व संवर्धन की दिशा मे सरकार को कडे क़ानून बनाने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान गौमाता को विभिन्न प्रकार के व्यंजन, हरा चारा गुड व वस्त्र भेंट किये गये। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित शिवकुमार बेगमपुरिये, मोहन लाल जादूगर, राजेश मिश्रा, राकेश मिश्रा, कमल पटुवर, विकास पचोली, सुबोध मिश्रा, विवेक ख्यालीके आदि पुरोहित उपस्थित रहे।
More Stories
अमृत सरोवर मिशन के तहत ग्राम पंचायत नेहन्दपुर सुठारी में तालाब का जीर्णाेद्धार
चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने किया सम्मानित
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार