पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने 14 नवंबर से प्रारंभ होने वाले अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेले से जुड़े अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र एवं हैलीपैड का जायजा लिया। बता दे की नेपाल सीमा पर काली और गोरी नदी के संगम स्थल पर 14 नवंबर से आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय जोलजीवी मेले का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है।
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का 14 नवंबर से आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध मेला जोलजीबी मैं प्रतिभाग करने हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं एसपी रेखा यादव ने संयुक्त रूप से मेले से जुड़े अधिकारियों के साथ सोमवार को मेला क्षेत्र एवं हेलीपैड का जायजा लिया एवं पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में मेले की तैयारियो के संबंध में विस्तार से मेला अधिकारी/ उप जिलाधिकारी मनजीत सिंह से विस्तृत रूप से जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की मेले में प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को देखते हुए जो दायित्व जिस अधिकारी को दिये गये है वह समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सफाई विद्युत, पेयजल, सुरक्षा, पार्किंग, साउंड, मंच , सीसीकैमरे, यातायात व्यवस्था हेतु आदि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें साथ ही मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम भी स्थापित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मेला क्षेत्र सुरक्षा एवं पानी की आपूर्ति के लिए पंप के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इस बार मेले में जितने भी समूह सहायता के स्टाल लगेंगे उनसे पहले की अपेक्षा न्यूनतम एक हजार रुपए टैक्स लिया जाएगा ताकि स्थानीय उत्पादों को बाजार मिल सके। उन्होंने बीआरओ एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क मार्ग के पैच वर्क कार्य पूर्ण करते हुए यातायात व्यवस्था सुगम करने के भी निर्देश दिए ।
बैठक में मेले दुकाने रात्रि 11:00 बजे तक संचालन किया जाएगा इस संबंध में व्यापार संघ के अध्यक्ष को व्यापार के सभी पदाधिकारी के साथ वार्ता करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सभी तय समय के अनुसार व्यापारी अपने -अपने दुकानों को बढ़ा सके।
मेला अधिकारी/ उप जिला अधिकारी मनजीत सिंह ने जिला अधिकारी को बताया कि मेले के लिए दुकानों के आवंटन हेतु प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है इस वर्ष गत वर्ष की अपेक्षा दुकानों का 20 प्रतिशत
मेले में दुकानों का आवंटन होने लगा है। साथ रंग रोगन का कार्य, लाइट व्यवस्था, मंच व्यवस्था, आदि कार्य प्रगति पर है इसके अलावा टेंडर प्रक्रिया सभी कार्यों की पूर्ण कर ली गई है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा0शिवकुमार बरनवाल, पीडी आशीष पुनेठा, जिला शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, पूर्व विधायक गगन सिंह रजवार, पूर्व प्रमुख नेत्र सिंह, मेला समिति के सदस्य लीला गुंजयाल, तहसीलदर सुनीता आर्यां, नायक तहसीलदार आशीप रोतेला, व्यापारसंघ अध्यक्ष घोरेंद्र धम्रशक्तू, पूर्यअध्यक्ष राजस्य उप सिनिरीक्षक जीनत, सहित मेला समिति के पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कार्तिक पूर्णिमा पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगा स्नान कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए मेला क्षेत्र 9 जोन और 33 सेक्टरों में विभक्त, चप्पे-चप्पे पर रहेगी हरिद्वार पुलिस की नजर
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड रुड़की में समीक्षा बैठक की गयी