-दीपोत्सव समारोह दिल्ली में पहली बार आयोजित
-दिल्ली अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित भव्य दीपोत्सव, लेजर शो एवं ड्रोन शो
-तीन लाख, इक्कावन हजार दीप प्रज्वलित कर मनाया दीपोत्सव
-अद्भुत, अलौकिक, दिव्यता व भव्यता से युक्त समारोह
-यमुना जी की शुद्धता, स्वच्छता व पवित्रता को बनाये रखने हेतु की चर्चा
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की दिल्ली विकास प्राधिकरण वासुदेव घाट में आयोजित दीपोत्सव समारोह में गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर माननीय उपराज्यपाल, दिल्ली श्री विनय कुमार सक्सेना जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
यह दीपोत्सव समारोह दिल्ली में पहली बार आयोजित किया गया था, और इसमें तीन लाख, इक्कावन हजार दीप प्रज्वलित किए गए, जिससे पूरा क्षेत्र दिव्य प्रकाश से आलोकित हो उठा। लेजर शो एवं ड्रोन शो भी मुख्य आकर्षण के केन्द्र थे।
समारोह में माननीय उपराज्यपाल, दिल्ली श्री विनय कुमार सक्सेना जी की गरिमामय उपस्थिति रही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दीपोत्सव का यह पर्व हमें यह सिखाता है कि हमें समाज में एकजुटता और सद्भावना को बढ़ावा देना होगा। दीप प्रज्वलित करना केवल एक धार्मिक कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार करता है।
इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने दीपोत्सव के सहभाग कर अपने विचार प्रकट करते हुये कहा कि दीपोत्सव केवल प्रकाश का पर्व नहीं है, बल्कि यह अज्ञानता के अंधकार को ज्ञान के प्रकाश से दूर करने का प्रतीक है। जब हम दीप जलाते हैं, तो हम अपने जीवन में सकारात्मकता, प्रेम और शांति का स्वागत करते हैं। दीपोत्सव की यह परंपरा हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाती है और हमें इसे सहेजने की प्रेरणा देती है।
दीपोत्सव का यह पर्व हमें हमारी प्राचीन परंपराओं की याद दिलाता है और हमें इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए सहेजने की प्रेरणा देता है। दीप जलाना केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन में आध्यात्मिकता, प्रेम और शांति का संचार करता है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि यमुना जी केवल एक नदी नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण अंग है। हमें इसे सहेजने और स्वच्छ रखने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करना होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को संकल्प कराया कि वे यमुना जी की स्वच्छता और संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करें।
इस भव्य दीपोत्सव का आयोजन दिल्ली अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा किया गया, जिसमें लेजर शो और ड्रोन शो का आयोजन एक अद्वितीय अनुभव जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लेजर शो के दौरान दिखाए गए दृश्य और ड्रोन शो के माध्यम से आकाश में जगमगाते प्रकाश ने सभी को मोहित कर दिया। यह एक अविस्मरणीय अनुभव था जिसने दीपोत्सव की महिमा को और बढ़ाया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अंत में सभी आयोजकों, प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए उनकी सराहना की। डीडीए के उपाध्यक्ष विजय कुमार जी, प्रधान श्री संजय सिंघल जी, महामंत्री व पूर्व निगम पार्षद् श्री सुमन कुमार गुप्ता जी श्री नंदकिशोर अग्रवाल जी, अध्यक्ष दिल्ली अग्रोहा विकास ट्रस्ट, बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल जी, प्रमुख सचिव दिल्ली, राज्य सरकार, भारत सरकार के एवं अग्रवाल परिवार, के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्वामी जी ने माननीय उपराज्यपाल, दिल्ली श्री विनय कुमार सक्सेना जी को परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश व कुम्भ मेला प्रयागराज में सहभाग हेतु आमंत्रित किया।
More Stories
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए मेला क्षेत्र 9 जोन और 33 सेक्टरों में विभक्त, चप्पे-चप्पे पर रहेगी हरिद्वार पुलिस की नजर
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड रुड़की में समीक्षा बैठक की गयी
हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी