पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनपद में 20 नवंबर से 23 नवंबर तक प्रादेशिक सेना भर्तीं ( टीए) शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु मंगलवार को कैम्प कार्यालय में सेना, पुलिस,परिवहन, पूर्ति,जलसस्थान, नगर पालिका, जिला पंचायत, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, रोडवेज, कैमू,स्वास्थ्य के साथ बैठक करते हुए बाहर से भर्ती में सम्मिलित होने वाले लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, संबंधित को समस्त व्यवस्थाओ को प्लानिंग के तहत व्यवस्थित करने के दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान, को भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ पेयजल टेंकरों से पेयजल आपूर्ति करते हुए अग्यर्थियों को स्वच्छ पैयजल उपलब्ध कराने के साथ ही अभ्यर्थियों के रात्रि प्रवास हेतु उपलब्ध विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में यथा आवश्यकता टेंकरों की व्यवस्था करने के निदेश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पिथौरागढ़ को भर्ती रेली के दौरान एम्बूलेंस मय आवश्यक औषधियों एवं उपकरणों सहित भर्ती स्थल पर उपलब्ध करायेंगे।
अधिशासी अधिकारी नगरपालिका एवं जिला पंचायत को भर्ती रथल पर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु मोवाइल टायलेट यूरिनल टायलेट, डस्टविन, पर्याप्त संख्या में पर्यायरण कार्मिकों की व्यवस्था करने भर्ती रैली के दौरान स्वच्छताव्यवस्था हेत् सफाई में प्रयुक्त होने वाले रसायन की भी व्यवस्था,अभ्यर्थियों के रात्रि प्रवास हेतु उपलब्ध विद्यालयों में प्रति विद्यालय में मोवाइल टॉयलेट तथा यूरिनल टॉयलेट स्थापित, विद्यालयोंमें साफ-सफाई आदि की व्यवस्था, इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों के बस स्टैण्ड से भर्ती स्थल तकआवागमन हेतु निकाय के ई-रिक्शा तथा बस नियमित रूप से संचालित एवं भोजन,शौचालय,यातायात, रात्रि विश्राम एवं दूरी उपरोक्त व्यवस्था स्थल से संबंधित बैनर प्रदर्शित करते हुए लगाने हेतु निर्देशित किया गया व अपने स्तर से विमागीय कार्मिकों की ड्यूटी निर्धरित करते हुए, तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी, उचित मूल्य पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराये जाने की व्ययस्था
सेना भर्ती रिली के दौरान भर्ती में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों हेतु कैंटीन एवं दुकानों पर नाश्ता/भोजन उत्तम क्यालिटी एवं जिला पर्ति अधिकारी, दिशा निर्देश दिए गए साथ ही खाद्य पदार्थों व भोजन की जांच हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, को भर्ती रैली के दौरान अवाधित विद्युत आपूर्ति एवं स्थल के| समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी को भर्ती के दौरान 21,22 एवं 23 नवम्बर तक शहरी क्षेत्रअंतर्गत पूर्ण रूप से अवकाश रहेगा ताकि सुरक्षा एवं भर्ती लाभार्थियों को रात्रि विश्राम व्यवस्थाओं इन निकटवर्ती विद्यालयों में किया जा सके। बता दे कि इस दौरान उपरोक्त विद्यालय की ऑनलाइन पढ़ाई कार्य सुचारू रहेगी।
सीओ पुलिस को सुरक्षा शांतिपूर्ण व्यवस्था को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में एचोली अस्थाई बस स्टैंड, एवं देव सिंह मैदान के अलावा शहर के सभी स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को समस्त विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री