हरिद्वार/रूड़की । तहसील रूड़की के फिरोजपुर ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की लगभग 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बोई गई गन्ने की फसल को तहसीलदार रूड़की विकास अवस्थी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम पुलिस की मौजूदगी में कब्जामुक्त कराते हुए गन्ने की फसल को नीलाम किया गया। प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प मचा रहा।
गन्ने की फसल की नीलामी हेतु गांव में आयोजित खुली बोली में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। भारापुर निवासी आरिफ हुसैन द्वारा सर्वाधिक बोलीदाता के रूप में 21500 रूपये की बोली लगाने के फलस्वरूप नीलामी उनके नाम रही। प्रशासन ने निर्धारित समय-सीमा के भीतर फसल कटाई कर, भूमि खाली करने के निर्देश सम्बन्धित बोलीदाता को दिये।
टीम में राजस्व निरीक्षण प्रवीण त्यागी, लेखपाल अनुज यादव तथा गांव के सम्मानित व्यक्ति एवं बोलीदाता उपस्थित थे।
More Stories
डीएम की पड़ी नजर तो बहुरे दिव्यांग सामुदायिक केन्द्र के दिन
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों पर ए डी एम ने आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा की व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
आईटीबीपी और सीमांत मत्स्य पालकों के बीच समझौता आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल