December 5, 2024

जिलाधिकारी ने ली विजय दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध समीक्षा बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 16 दिसम्बर 2024 को विजय दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में कलक्ट्रेट सभागर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न विभागों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बन्ध में सभागार एवं कार्यालय की सफाई ईओ शिवालिक नगर, सभागार की साज सज्जा एवं फूल माला व्यवस्था के लिएजिला उधान अधिकारी, साउडं सिस्टम के लिए अधिशासी अभियंता लोक नर्माण, शहीदों को श्रृद्धांजंिल एवं गार्ड ऑफ आनर के लिए पुलिस अधीक्षक, समारोह में प्रतिभाग करने के लिए 20 एन,सीसीकैडेट कमान अधिकारी 31 यू0के0 एनसीसी हरिद्वार, अतिथियों पूर्व सैनिको एवं वीरता पुरस्कार विजेताओं का आवागमन एवं स्वागत के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, पूर्व सैनिकों एवं वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने हेतु शॉल, फूलमाला एवं स्मृति चिन्ह उप जिलाधिकारी हरिद्वार, विजय दिवस के सम्बंध में राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व बारंे में गोष्ठिया एवं नुक्कड़ नाटक जिसमें 16 दिसम्बर विशेष महत्व हो, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के गुप्ता, पूर्व सैनिकों की वीरता एवंपुरस्कार विजेताओं को रूड़की एवं हरिद्वार से लाने व लेजाने की व्यवस्था को को एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव व अतिथियों की जलपान की व्यवस्था के लिए जिलापूर्ति अधिकार तेजबल सिंह को को दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, पुलिस शंातनु पराशर, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, जिला क्रिडा अधिकारी शबाली गुरूंग, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर डा० सरिता पंवार (अ० प्रा० ). जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी श्री तेजबल सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश सिहं एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

——-

You may have missed