December 22, 2024

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर द्वारा जिलाधिकारी को लोपन पिन व झण्डा लगाया  

हरिद्वार। हर वर्ष की भांति सशस्त्र सेना झण्डा दिवस इस वर्ष भी 07 दिसम्बर 2024 को सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और भारतीय सशस्त्र बलों के शहीदों के सम्मान, स्मृति एवं सहयोग में जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय हरिद्वार द्वारा मनाया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सभी अधिकारी, कर्मचारी व जनपद के सम्मानित नागरिको से झण्डा दिवस में अधिक से अधिक योगदान करने की अपील की है, जिससे शहीद सैनिकों, युद्ध विकलांग सैनिकों, युद्ध विधवाओं, पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ योजनाओं में इसका उपयोग किया जा सके।

झण्डा दिवस का शुभारम्भ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर डा० सरिता पंवार (अ० प्रा०) द्वारा जिलाधिकारी महोदय श्री कर्मेन्द्र सिहं को जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद में लोपन पिन व झण्डा लगाकर किया गया।

विंग कमांडर डॉ सरिता पंवार ने बताया कि हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य सशस्त्र सेनाओं के प्रति सम्मान और समर्थन व्यक्त करना है। इस दिन एकत्रित धनराशि का उपयोग भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और युद्ध में घायल सैनिकों की सहायता के लिए किया जाता है। यह राशि उनके इलाज, पुनर्वास और अन्य जरूरतों में काम आती है।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण के सभी कर्मचारी एवं 31 यू० के एन० सी० सी० कैडेट, विकास भवन, जिला न्यायालय परिसर एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में अधिकारियों के अतिरिक्त कर्मचारियों ने झण्डा लगाकर किया गया।

————-