आज दिनांक 11.12.2024 को अवैध भण्डारणो की शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी हरिद्वार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और खनन विभाग की टीम द्वार सिडकुल क्षेत्र में अवैध भण्डारणो पर कार्यवाही की गई जिसमें 5 अवैध भण्डारणो की पैमाइश की गई और उक्त अवैध भण्डारणो पर उत्तराखंड खनिज(अवैध, खनन ,परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियमावली 2024 के तहत कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में अजयवीर सिंह उपजिलाधिकारी हरिद्वार, मनीष सिंह परिहार खान निरीक्षक हरिद्वार, विवेक कुमार सर्वेक्षक हरिद्वार, मौजूद थे।।
More Stories
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे
जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड डीडीहाट में श्री मलय नाथ स्वामी मंदिर में जाकर पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली हेतु कामना की
मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने विकासखंड डीडीहाट, मुनस्यारी एवं कनालीछिना की सड़कों का स्थानीय निरीक्षण किया