September 20, 2025

कार्यों में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं, एग्रीमेंट में वर्णित समय अवधि के अंदर करना होगा प्लांट का निर्माण कार्य: डीएम

सख्त निर्देश वर्क और लेबर प्लान के अनुसार मौके पर तैनात रहे श्रमिक एवं उपकरण.

नगर आयुक्त ऋषिकेश को कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश

देहरादून, ।जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुमानीवाला कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित कंपनी से वर्क और लेबर प्लान की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि कूड़ा निस्तारण प्लान्ट कार्य निर्धारित समय पर हो पूर्ण कर लिया जाए. डीएम ने निर्देश दिए की अनुबंध में वर्णित श्रमिक एवं उपकरण के अनुसार ही मौके पर मौजूद रहे व्यवस्थाएं नगर आयुक्त ऋषिकेश को कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृति परमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

You may have missed