देहरादून ।
उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 264 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 07 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 338066 हो गई है। हालांकि इनमें से 321807 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 3471 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7011 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 345 रही |
Uttarakhabd में जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट—>
More Stories
आमजनमानस की शिकायतो के निराकरण हेतु थाना श्यामपुर में किया गया “थाना दिवस” का आयोजन
हरिद्वार पुलिस की मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापामारी से मेडिकल संचालकों में हड़कंप
भारी बारिश का अलर्ट : हरिद्वार पुलिस सतर्क