हरिद्वार,।बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा “ह्रदय रोग” विषय पर स्वर्ण जयंती सभागार में एक सार्वजनिक व्याख्यान का आयोजन किया गया । मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल, साकेत, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ, बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली तथा बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी. सौम्या ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने कहा कि ह्रदय हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और सही खानपान एवं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर, हम हृदय संबंधी रोगों से बच सकते हैं । श्री मुरली ने इस सार्वजनिक व्याख्यान के आयोजन हेतु चिकित्सा विभाग की प्रशंसा की तथा भविष्य में इस प्रकार के जन उपयोगी कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया । मुख्य (चिकित्सा सेवाएं) डा. शारदा स्वरूप ने सभी उपस्थित जन समुदाय का स्वागत करते हुए इस प्रकार के व्याख्यान से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला ।
इस व्याख्यान में मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल, साकेत, नई दिल्ली के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. राजीव अग्रवाल ने ह्रदय सम्बंधित रोगों एवं उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर विशेष बल दिया तथा उपस्थित जनसमुदाय की हृदय रोगों से सम्बन्धित विभिन्न शंकाओं का भी समाधान किया ।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा उनके परिजन, लेडीज क्लब की पदाधिकारी, बीएचईएल के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ विशेषज्ञ (काय) डा. मीनाक्षी ने किया ।
More Stories
वरिष्ठ पत्रकार स्व.वेदप्रकाश चौहान की स्मृति में किया रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान महादान है: विपिन कुमार
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी पधारे तीर्थराज प्रयाग की धरती
डीएम के प्रयास से काबुल हॉउस सतह पार्किंग अपने स्वरुप में तेजी से विकसित हो रहा हैं