January 10, 2025

महानगर के अध्यक्ष अग्रवाल के द्वारा विधिवत रूप से मसूरी विधानसभा के अंतर्गत वार्डों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया

महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के द्वारा विधिवत रूप से मसूरी विधानसभा के अंतर्गत वार्डों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया

वार्ड़ 7 जाखन भाजपा के पार्षद प्रत्याशी श्री अमित कुमार जी वार्ड 5 धोरन खास से अल्पना राणा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मा. महानगर अध्यक्ष भाजपा देहरादून ई. श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने मा. कैबिनेट मंत्री/ देहरादून चुनाव समन्वयक श्री गणेश जोशी जी के साथ किया।

कार्यालय उद्घाटन पश्चात उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी के द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधन कर उनको भारी बहुमतों से जिताने की अपील की। और कहा कि इन सभी वार्डों में भाजपा के पार्षदों के द्वारा अनेक कार्य किए गए हैं। और आने वाले समय में आप सब की समस्याओं का निवारण करते हुए हमारी सरकार व नगर निगम बोर्ड आप सब लोगों के साथ है।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है हम सब लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और निश्चित तौर पर ही भाजपा अपने कार्य के दम पर आगे रही है और इन सभी वार्डों में माननीय मंत्री जी के द्वारा सरकार की कई योजनाओं के माध्यम से लाभ भी मिला है यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से मैं निवेदन करता हूं। कि भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और वार्डों के इन प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएं।

इस दौरान् मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप रावत जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नेहा जोशी महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा नि वर्तमान पार्षद श्री कमल थापा जी, वार्ड़ चुनाव प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता श्री निरंजन डोभाल जी, श्री मानिक निधि शर्मा जी, मंडल महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती मंजु शर्मा जी, श्रीमती भावना सबरवाल जी अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं वार्ड की सम्मानित जनता उपस्थित रही।