गरीबों वंचितों के अधिकारों पर कुठाराघात व संविधान और आरक्षण पर हमला बताया
तत्कालीन मेयर ने जनहित के लिए दी थी मेडिकल कालेज निर्माण के लिए नगर निगम की जमीन-अमन गर्ग
हरिद्वार, । जगजीतपुर मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार ने गरीबों वंचितों के अधिकारों पर कुठाराघात किया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे संविधान और आरक्षण पर भी हमला बताया है। इस मुद्दे को जनता के बीच उठाने के साथ कोर्ट में भी चुनौती दी जाएगी। रोड़ धर्मशाला स्थित कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी के चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि तत्कालीन मेयर अनिता शर्मा ने जनहित के संकल्प को पूरा करते हुए नगर निगम की जमीन मेडिकल कालेज के लिए दी थी। लेकिन सरकार ने पीपीपी मोड पर मेडिकल कालेज शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट को सौंप दिया है। मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राएं भी इसका विरोध कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं के मां बाप के सपनों और उम्मीदों को भी इससे झटका लगा है। अमन गर्ग ने कहा कि मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर देने से साफ हो गया है कि भाजपा सरकार कॉरपोरेट की सरकार है। कॉरिडोर भी कॉरपोरेट की योजना है। उन्होंने मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने में पैसों की बंदरबांट का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा गरीबों की पहुंच से बाहर हो जाएगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस इसका हर स्तर पर विरोध करेगी। मेडिकल कालेज को पूंजीपतियों के हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर पर मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक अलग-अलग बात कर रहे हैं। राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि सरकार ने आम आदमी के साथ खिलवाड़ किया है। कहा कि भाजपा कॉरपोरेट की सरकार है। सरकार आम जनता से पैसा बटोरती है और कॉरपोरेट के माध्यम से चुनावों में इसका फायदा उठाती है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि सरकार ने मेडिकल कालेज को निजी हाथों में सौंपकर संविधान पर भी हमला किया है। मेडिकल कालेज के निजी हाथों में जाने से समाज के वंचित वर्ग को आरक्षण लाभ भी नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। अस्पताल में चिकित्सक नहीं है। शहर के एक मात्र सरकारी डिग्री कालेज में अध्यापक नहीं है। प्रैसवार्ता में ओपी चौहान, वरूण बालियान, सोम त्यागी, सरदार रमणीक सिंह, लता जोशी सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
More Stories
जिलाधिकारी को तहसील गंगोलीहाट, पिथौरागढ एवं निकटस्थ ग्रामों की समस्याओं से अवगत कराया
डीएम ने एयरपोर्ट के समीप बिना एनओसी के निर्माण कार्यों की रिपोर्ट तलब
सनातन की महिमा अप्रवासियों भारतीयों को कर रही आकर्षित