January 10, 2025

सड़क सुरक्षा अभियान 2025 के तहत नवोदय विद्यालय पहुंचे एसएसपी

*सड़क सुरक्षा जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना*

*यातायात नियमों का पाठ पढ़ाएगी जागरूकता मोबाइल वैन*

*स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम करेगी आयोजित*

*इंटरैक्टिव डिस्प्ले, ऑडियोविजुअल एड्स और लाइव सुरक्षा प्रदर्शनों से लैस मोबाइल बच्चों में जगाएगी रुचि*

बच्चों व आमजन को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान 2025 के तहत एसएसपी हरिद्वार द्वारा नवोदय विद्यालय रोशनाबाद हरिद्वार पहुंचकर सड़क सुरक्षा जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा बच्चों से बातचीत करते हुए यातायात नियमों का पालन करने, यातायात संबंधी कानूनों की विस्तृत जानकारी देते हुए GOOD SEMERITAN LOW के संबंध में जानकारी दी गई।

खुद भी नवोदय विद्यालय से पढ़े श्री डोबाल द्वारा अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं से बातचीत करते हुए यातायात नियमों का पालन करने व नशे से दूर रहने की अपील की गई।

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान तहत इंटरैक्टिव डिस्प्ले, ऑडियोविजुअल एड्स और लाइव सुरक्षा प्रदर्शनों से लैस मोबाइल वैन स्कूलों में जा जाकर बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी।