January 15, 2025

नगर निगम देहरादून के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल सरल सौम्य स्वभाव के होने के साथ-साथ ईमानदार व्यक्ति: त्रिवेंद्र सिंह रावत

भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी महानगर देहरादून सौरभ थपलियाल के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर परिवार के साथ सिद्ध पीठ मंदिर लक्ष्मण सिद्ध पर विधिवत पूजा कर दिन की शुरुआत की।

उसके बाद बद्रीपुर में अपना घर द्वारा संचालित स्नेहा बालिका धाम में जाकर छोटी बालिकाओं के साथ जन्मदिन मनाया।

आज प्रचार के दौरान भाजपा के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने वार्ड 86 नवादा में प्रत्याशी वीरेंद्र बलिया के साथ जनसभा की तत्पश्चात मियां वाला चौक पर हजारों की संख्या में महिलाओं एवं युवा वर्ग के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया वहां से बाइक रैली के माध्यम से तुनवाला होते हुए रायपुर चौक रायपुर चौक से दो नाली होते हुए बालावाला गंगा फॉर्म तक हजारों की संख्या में वोट की अपील करते हुए सहभाग किया।

 

गंगा फॉर्म में भारतीय जनता पार्टी के बालावाला मंडल के सात वार्डों के बूथ अध्यक्ष संयोजकों के सम्मेलन में प्रतिभा किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने सभी कार्यकर्ताओं बूथ अध्यक्षों संयोजकों पदाधिकारी का अभिनंदन स्वागत करते हुए कहा कि हमारे भाजपा के नगर निगम देहरादून के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी चुनाव है सौरभ थपलियाल कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं और सरल सौम्य स्वभाव के होने के साथ-साथ ईमानदार व्यक्ति हैं हमारी सरकार ने नगर निगम के पिछले कार्यकाल में बहुत कार्य किए हैं हमने लगातार देहरादून महानगर को स्वच्छता के साथ-साथ विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाया है साथ ही राष्ट्रीय पटल पर देहरादून को स्वच्छता के आधार पर श्रेणीबद्ध किया हैं राष्ट्रीय स्तर पर देहरादून को सम्मानित किया गया है और आने वाले समय में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में देहरादून महानगर को प्राकृतिक सहित विकास की तीव्रता को आगे बढ़ाएगी।

कार्यक्रम में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला जी के द्वारा अतिथि एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर अपने कार्यकर्ता को नई जिम्मेदारी सौंपती है आज सौरभ थपलियाल को महानगर देहरादून का प्रत्याशी बनाया है हमारी सरकार ने मेरी विधानसभा के अंतर्गत कई कार्य किए गए हैं नगर निगम बोर्ड के द्वारा भी वार्डों का सृजन करने का काम किया गया है हमारा उद्देश्य है कि हम प्रत्येक वार्ड को बेहतर वार्ड बना सके। इसके लिए हम कटिबंध हैं मेरा आप सब लोगों से निवेदन है कि आने वाले चुनाव के दिन भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोट के माध्यम से विजई बनाएं और महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी को नगर निगम के माध्यम से सेवा करने का मौका दें।

कार्यक्रम में महापौर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं पार्टी की शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देता हूं कि आज मुझे पार्टी ने सेवा करने का मौका दिया है मैं अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ जनता की सेवा करते हुए एक सेवक के रूप में कार्य करूंगा।मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं अपनी कार्यशैली के आधार पर समाज की प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को लेकर उसके निवारण करने तक उनके साथ खड़ा रहूंगा। मेरा लगातार प्रत्येक वार्ड में यह संकल्प रहा है कि मैं इस महानगर देहरादून को नशा मुक्त देहरादून कर स्वच्छता के साथ हरित दून के नारे को लेकर आगे बढूंगा।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगातार हर क्षेत्र में विकास किया है और करते रहेंगे । युवाओं के लिए प्रत्येक वार्ड में व्यायाम शाला महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार देकर अपनी माता बहनों को आत्म निर्भर बनाने में मेरी पूर्ण भूमिका रहेगी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता कुलदीप बुटोला जितेंद्र नेगी दिगंबर सिंह नेगी पुष्पा बर्थवाल मंडल अध्यक्ष प्रशांत खरोला प्रत्याशी राहुल कुमार स्वामी डोभाल वीरेंद्र वालिया विनोद कुमार रविंद्र गोसाई मेहरवाल सिंह भंडारी पूजा नेगी दक्षिणी भट्ट मीरा रावत आशा रावत यशोदा तिवारी संध्या थपलियाल सावित्री रेखा दशामाना रितु कोटला अंजू ने सुषमा रावत सपना बूढ़ाकोटि देवीवेश्री चौहान राकेश डोभाल राजेश छेत्री संकेत नौटियाल प्रदीप कुमार देवेंद्र बिष्ट अवधेश तिवारी हिमांशु कुमार पंकज कुमार आलोक शर्मा शैलेंद्र तिवारी पारस गोयल आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित है।