पिथौरागढ़, । जनपद के नगर निगम/ निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गई है। पिथौरागढ़ पहुंचे प्रेक्षक/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी देहरादून मा0तीर्थपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मा0प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन में सभी को निष्पक्ष रहकर कार्य करना है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान/मतगणना हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए कार्मिकों की भी तैनाती करते हुए उनका प्रशिक्षण भी सम्पन्न हो गया है।
मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गयी। 23 जनवरी को मतदान के लिए 22 जनवरी को सभी मतदान पार्टियां जिला मुख्यालय से ही मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगी। इसके लिए वाहनों की व्यवस्था भी कर ली गयी है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने आदर्श आचार संहिता से वर्तमान तक निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए की गई तैयारियों, व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। बैठक में मा0 प्रेक्षक ने सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ मतदान से पूर्व की तैयारियो एवं मतदान दिवस व मतदान के बाद की तैयारियो के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में मा0 प्रेक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दायित्व के संबंध में सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से बता दिया गया है अब आपको अपने- अपने दायित्वो का पालन चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की जिम्मेदारी है, सभी अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर कार्य करें।
उन्होंने समस्त जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेटों को शीत लहर को देखते हुए मतदान में तैनात कर्मचारियो को ठंड से बचने हेतु पर्याप्त मात्रा में बिस्तर , अलावा के साथ ही भोजन, शौचालय, विद्युत, गरम पानी, टेंट, सफाई के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मस्तिष्क से ही निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता चुनाव संभव है। उन्होंने कहा कि जो चुनाव सामग्री, संवेदन एवं अति संवेदन बुथो का पहले से ही भली-भांति निरीक्षण कर ले ताकि जो गैप किसी कारणवश रह गया हो उसे समय रहते पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय यह सुनिश्चित करें कि 22 एवं 23 जनवरी को सभी बुथो पर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलते रहे ताकि कोई ठंड से प्रभावित न हो। जिसके लिए उन्होंने कंट्रोल रूम में अलग कर्मचारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए जो इन सभी कार्यों पर कड़ी नजर रखते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मा0 प्रेक्षक को मतदान एवं मतगणना के सम्बन्ध में की गई तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।जनपद में 02 जोनों के 05 सेक्टर में कुल 53 बूथों में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।53 बूथों की मतगणना हेतु कुल 14 टेबल में 04 राउंड में मतगणना सम्पन्न होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिला अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रातर्गत असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए सूची तैयार करने को कहा ताकि मतदान दिवस में चुनाव एरिया के भीतर कोई असामाजिक तत्व अनावश्यक चलकदमी ना करें इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0नि0 योगेंद्र सिंह के अलावा सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
More Stories
नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी तथा प्रेक्षकों बैठक हुई
भाजपा के मेयर प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमन्त्री द्वारा विशाल जनसभाएं की गई
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने धारचूला मैं बने स्ट्रांग रूम एवम अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया