*ब्रीफिंग निकाय चुनाव*
*चुनाव शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने हेतु डीएम व एसएसपी हरिद्वार की अध्यक्षता में ब्रीफिंग आयोजित*
*नियुक्त फोर्स को B.H.E.L. कंवेन्शन हॉल में संयुक्त रूप से किया गया ब्रीफ*
*पोलिंग पार्टियों के रूट, मतदान केंद्र में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बारीकी से दी जानकारी*
*संपूर्ण नगर निकाय चुनाव क्षेत्र को 03 सुपर जोन, 19 जोन व 49 सेक्टरों में किया गया विभाजित*
*चुनाव के दौरान लापरवाही नही की जायेगी बर्दास्त, अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का करेंगे निर्वहन*
*205 मतदान केन्द्र के 623 मतदेय स्थल पर किया जाएगा मतदान
*मतदान व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपी रैंक से सिपाही तक लगभग 1900 जवान रहेंगे तैनात*
*पीएसी के करीब 220 जवानों सहित 1100 होमगार्डस/ पीआरडी के जवान भी रहेंगे तैनात*
आज दिनांक 21-01-2025 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह एवं जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में B.H.E.L. कंवेन्शन हॉल में चुनाव ड्यूटी/ व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए दिनांक 23-01-2024 को होने वाले नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु ड्यूटी में नियुक्त पुलिस-प्रशासन/ पीएसी/ होमगार्ड्स एवं पीआरडी के जवानों को आदर्श एवं निष्पक्ष मतदान कराए जाने हेतु संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा कि हम सब लोगो को मिलकर उक्त चुनाव ड्यूटी को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं भयमुक्त रुप से निष्पक्ष संपन्न कराना है। समस्त सुरक्षा बलों से अपेक्षा की जाती है कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी कुशलता के साथ करेंगे एवं ईवीएम मशीन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे। पोलिंग बूथ पर अगर कोई अराजक तत्व आते हैं तो समय रहते हुए उसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी को दी जाए जिससे मौके पर संबंधित अधिकारी जाकर उसका नियमानुसार समाधान कर सकें। प्रत्येक पीठासीन अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ वापसी स्ट्रांग रूम में करेगा इसमें किसी प्रकार की लपाबाई नहीं होनी चाहिए l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि महत्वपूर्ण ड्यूटी होने के नाते सभी लोग अपने-अपने प्वाइंटों पर मुस्तेदी के साथ उपस्थित रहकर निष्पक्ष अपनी–अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। नियुक्त पुलिस/ पीएसी, होमगार्ड्स एवं पीआरडी के जवान को आपस में अनुशासन में रहकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर मुस्तेदी के साथ–साथ चुनाव सम्पन्न होने के बाद इवीएम मशीन को अपनी-अपनी टीम के साथ सकुशल स्ट्रांग रुम तक पहुंचाएंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही माफ नहीं की जाएगी
I चुनाव ड्यूटी को संपन्न कराना सभी लोगों की जिम्मेदारी है सभी को उसके रैंक के अनुसार जिम्मेदारी दी गई है जिसे हमें आपसी समन्वय से सकुशल संपन्न कराने में अपना-अपना योगदान देना है यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है हमें हर पहलू पर सतर्क दृष्टि रखते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है l
प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार कुल 205 मतदान केन्द्र है, जिसमें से 623 मतदेय स्थल हैं जबकि 69 अतिसंवेदनशील एवं 72 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं। जनपद को चुनाव के दृष्टिगत 03 सुपर जोन, 19 जोन व 49 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बूथ में आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा फोर्स लगायी गई है।
ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश-
1- हमारी प्राथमिकता स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष उपचुनाव सम्पन्न कराना है। बूथ पर सुरक्षा हेतु नियुक्त समस्त बल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें एवं अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मो0न0 अवश्य अपने पास रखें।
2-सभी सुरक्षा बल अपना ड्यूटी कार्ड अपने पास रखते हुए उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कर्त्तव्यों का पालन करेगें।
3- ड्यूटी के दौरान सभी जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूरे मनोयोग व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे।
4- मतदाताओं के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करते हुए वोटिंग के बाद उनको पोलिंग बूथ से सकुशल रवाना करेंगे।
5- मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत करायेंगे।
6- मतदान के दौरान निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे तथा किसी भी उम्मीदवार के विषय में राय/ टीका टिप्पणी नहीं करेंगे।
7- मतदान केन्द्र के अंदर किसी भी मतदाता को अपने साथ मोबाईल, कैमरा अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं देंगे।
8- बूथ पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे ताकि नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
9- चुनाव लोकतंत्र की महान परम्परा है अतः इसे सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अत्यधिक सतर्कता बरतें तथा दृढ़ संकल्पित होकर अपने विवेक से हर परिस्थिति का मुकाबला करें।
10- शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना पुलिस एवं प्रशासन के लिए गौरव का पल एवं महान सफलता है, इसमें किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
11- ड्यूटी में मौजूद कोई भी अधिकारी व कर्मचारी शराब का सेवन अथवा अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे।
12- किसी भी राजनीतिक दल व व्यक्ति का आतिथ्य या प्रलोभन स्वीकार नहीं करेंगे।
13- पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बल अपने पीठासीन अधिकारी से संपर्क कर लें एवं पीठासीन के निर्देशन में ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए इवीएम मशीन को सकुशल अपनी टीम के साथ स्ट्रोंग रूम तक पहुंचाएगें।
14- सभी कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में जो वाहन निर्धारित किया गया है उसी बस से जाएंगे अपने निजी वाहन से किसी भी दशा में नहीं जाएंगे पोलिंग पार्टियों के साथ ही बूथ तक जाएंगे एवं वापस आएंगेl
सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त फोर्स-
मतदान के दौरान जनपद में 05- राजपत्रित अधिकारी, 12-निरीक्षक, 149-उपनिरीक्षक, 120-एडिशनल उपनिरीक्षक, 402-हेड कांस्टेबल, 1027-कांस्टेबल, 201-महिला कांस्टेबल, 925 –होमगार्ड्स, 200 -पीआरडी, 03-कम्पनी, 01 प्लाटून व 01 सेक्शन पीएसी निष्पक्ष चुनाव के लिए तैनात रहेगा।
More Stories
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कार
राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नागर निकाय निर्वाचन मतदान कार्मिकों तृतीय एवं मतगणना कार्मिको का द्वितीय रैण्डमाईजेशन किया गया