*🌺पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और पूज्य साध्वी भगवती सरस्वती जी से दिव्य भेंटवार्ता*
*🌸परमार्थ निकेतन शिविर और परमार्थ त्रिवेणी पुष्प का भ्रमण व दिव्य दर्शन*
*🌺कोविंद परिवार और परमार्थ निकेतन परिवार के मिलन का दिव्य, अलौकिक अद्भुत दृश्य*
*💥अरैल, घाट प्रयागराज में दिव्य परमार्थ गंगा आरती में किया सहभाग*
*🌺महाकुम्भ के दौरान परमार्थ निकेतन द्वारा संचालित दिव्यांगता मुक्त महाकुम्भ, सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री आश्रम, भारतीय संस्कृति का वैश्विक प्रसार आदि कई सुन्दर पहलों का किया निरिक्षण*
’*💐देवभक्ति अपनी-अपनी देशभक्ति सब मिलकर करे’ पूज्य स्वामी जी के इस आह्वान से माननीय कोविंद जी हुये गद्गद*
*🌺गंगा आरती से किया आह्वान ’वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः*
*🌺स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अन्दर की बाॅर्डर, बाउंड्री और सेपरेशन है मुक्त होकर सशक्त और समृद्ध राष्ट्र की ओर बढ़ने का दिया संदेेश*
प्रयागराज। भारत के 14 वें राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविंद जी आज सपरिवार परमार्थ निकेतन शिविर पधारें। माननीय कोविंद जी, श्रीमती सविता कोविंद जी और सुपुत्री स्वाति कोविंद जी ने पूज्य स्वामी जी और पूज्य साध्वी जी के साथ आत्मिक भेंटवार्ता की तथा अरैल, प्रयागराज में नवनिर्मित परमार्थ त्रिवेणी पुष्प का भ्रमण किया तथा परमार्थ निकेतन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों और प्रकल्पों का अवलोकन किया।
महाकुम्भ के दौरान, परमार्थ निकेतन द्वारा संचालित दिव्यांगता मुक्त महाकुम्भ, सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री आश्रम और भारतीय संस्कृति का वैश्विक प्रसार जैसी कई सुंदर पहलों का भी राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने अवलोकन किया। उन्होंने इन पहलों की सराहना करते हुये कहा कि यह प्रयास भारतीय समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा।
14 वें राष्ट्रपति, भारत, श्री रामनाथ कोविंद जी ने सपरिवार प्रयागराज के अरैल घाट पर आयोजित दिव्य परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति, वसुधैव कुटुम्बकम् से पूरित-संपूरित है, जो सम्पूर्ण विश्व को विश्व एक परिवार है का संदेश दे रही हैं। वर्तमान समय में भारत, एक नये भारत की ओर बढ़ रहा है और आज पूरा विश्व भारत की ओर एक विश्वास भरी दृष्टि से देख रहा है। अपने वतन को चमन बनाये रखने के लिये उसमें अमन लाने के लिये हम भारतीयों को अपने स्वार्थो से उपर उठकर राष्ट्र के लिये कार्य करना होगा।
स्वामी जी ने कहा कि आज हमारे चारों ओर फिजाओं में जो आजादी की गूंज और सनातन के मंत्र गूंज रहे हैं उसमें अनेक बलिदानियांे का बलिदान, समर्पण और त्याग समाहित है। हमें जो ऐतिहासिक धरोहर मिली है उसे सहेज कर रखने के लिये हमारे हृदय में देवभक्ति के साथ देशभक्ति का दीप प्रज्वलित करना होगा।
स्वामी जी कहा कि भारत के पास विज्ञान है, तकनीकी है, विकास है, विरासत है परन्तु उससे भी बड़ी चीज है ’एकता, संस्कार और संस्कृति इसलिये हमें हमारे अन्दर जो बाॅर्डर, बाउंड्री और सेपरेशन है उससे मुक्त होना होगा और दिलों में एकता के दीपों को प्रज्वलित करना होगा।
साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि जब हम महाकुम्भ के अवसर पर संगम में डुबकी लगाते हैं तो हम बाहर के शोर से मुक्त होकर शान्ति की ओर बढ़ते हैं।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी ने हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा भेंट का माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी का अभिनन्दन किया।
More Stories
सीडीओ के निर्देशन में सिंघाड़ा यूनिट का निरीक्षण, डीपीएम ग्रामोत्थान परियोजना की उपस्थिति में तकनीकी विशेषज्ञों के साथ बैठक एवं दिशा निर्देश
जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों से संवाद किया
पंजाबी समाज से की कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी व वार्ड प्रत्याशियों को जिताने की अपील