January 24, 2025

जनपद में होगा ‘खेल-राह (राहगीर इवेंट) का आयोजन : शबाली गुरुंग


हरिद्वार । जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग ने अवगत कराया कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के अर्न्तगत खिलाड़ियों की क्षमता के आंकलन हेतु दिनांक 24 जनवरी 2025 को मध्यान्ह 2.00 बजे वंदना कटारिया स्पोर्टस स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में हाकी टीम हरिद्वार एवं म०प्र० स्र्पोट्स कालेज के हाकी खिलाड़ियों के मध्य एक (डेमो) मैत्री मैच का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त जनपद में ‘खेल-राह (राहगीर इवेंट) का आयोजन किया जाना है इस कार्यक्रम का उद्देश्य
सभी आयु वर्ग के लोगों को जोड़ते हुए फिटनेस गतिविधियों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के अर्न्तगत जुम्बा, योग, मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण का आयोजन वंदना कटारिया स्टेडियम
रोशनाबाद हरिद्वार के बाहर रोड़ पर दिनांक 25 जनवरी को प्रातः 7.00 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कुश्ती खेल में डेमों कुश्ती का आयोजन वंदना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार स्थित मल्टीपरपज हॉल में दिनांक 25 जनवरी 2025 को अपराह्न 3.00 से किया जा रहा है।