February 24, 2025

शहीद दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार ने दी मौन श्रद्धांजलि

हरिद्वार। शहीद दिवस के रूप में मनाए जाने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर, बीएचईएल हरिद्वार के कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर, अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । आज सुबह ठीक 11 बजे सायरन के बजते ही, बीएचईएल हरिद्वार के हजारों कर्मचारियों ने, अपने-अपने कार्यस्थल पर खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि दी । वाहनों पर चल रहे कर्मचारियों ने भी, सायरन के बजते ही वाहन रोककर अपने-अपने स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 

शहीद दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के उच्च प्रबंधन ने कहा कि हमारे अमर शहीदों ने देशभक्ति को, अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया । उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ने अहिंसा को हथियार बनाकर, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उन्होंने कहा कि गांधी जी के दूरदर्शी दृष्टिकोण ने आजादी की लड़ाई को एक जन आंदोलन में परिवर्तित कर

दिया ।

इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में महाप्रबंधकगण, डीआरओ, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि शामिल रहे ।