हरिद्वार। भूपतवाला स्थित सिद्ध संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर सीताराम धाम में परम पूज्य गुरुदेव साकेत वासी श्री श्री 1008 महंत डॉ मोहन दास जी महाराज (रामायणी) जी महाराज की पुण्य पावन पुण्य तिथि के अवसर पर गुरुजन श्रद्धा महोत्सव विशाल संत समागम आश्रम में बड़े ही धूमधाम हर्षोउल्लाह के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच मनाया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत सूरज दास जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर गुरुजन साक्षात ज्ञान की गंगा होते हैं जो भक्तों के ज्ञान का संवर्धन कर उनके इस मनुष्य जीवन को सार्थक कर देते हैं गुरु के ज्ञान की गंगा में गोते लगाने से भक्तों के जीवन का उध्दार हो जाता है इस पृथ्वी लोक पर परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 मोहन दास रामायणी जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सागर थे उनके ज्ञान रूपी गंगा गोते लगाने से हम सब का जीवन धन्य तथा कृतार्थ हो गया अगर आप भवसागर पार जाना चाहते हैं तो राम नाम ही इस पृथ्वी लोक पर भवसागर पार जाने वाली नैया है अगर अपना उद्धार चाहते हो तो इस जीभा से राम नाम भजो राम नाम भजने से यह जीवन तो सार्थक हो ही जायेगा साथ-साथ यह राम नाम की नैया तुम्हें भवसागर पार ले जायेगी जिसके हृदय में राम नाम का वास होता है उसका सदैव कल्याण होता है इसलिये अपने मन में सदैव धीरज धरो और राम के नाम की माला भजो जिस प्रकार माता अहिल्या का भगवान राम की एक ठोकर से उद्धार हो गया था इसी तरह से राम नाम भजने से आपका भी उद्धार हो जायेगा इस अवसर पर महामंडलेश्वर चिद्ध विलासानन्द श्री महंत हरिदास महाराज महंत मस्त गिरी महाराज श्री पंजाबी बाबा स्वामी ज्ञान दास महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज महंत जय हनुमान दास महाराज महंत सीताराम दास महाराज महंत कन्हैया दास महाराज स्वामी गणेश दास महाराज स्वामी रविंद्र दास कोतवाल रामदास महाराज को रमेशानंद देहरादून बाबा सहित अनेको आश्रम मठ मंदिरों से आये संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे
More Stories
38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गो के महिला एवं पुरुष वर्गों के कुल 27 मुकाबले खेले गए
कल 02 फरवरी को बसन्त पंचमी स्नान पर्व के अवसर पर हरिद्वार शहर का यातायात प्लान
ADG कानून एंड व्यवस्था वी. मुरुगेशन एवं I.G गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप पहुंचे हरिद्वार