हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में सी०एस०आर० की बैठक आहूत की गई।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा बैठक में उपस्थित अधकारियों से जानकारी लेते हुए सीएसआर मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराये जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी लेते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में आईसीआईसीआई बैंक को जल संरक्षण हेतु 5 तालाबों के जीणोद्धार हेतु लगभग 1.50 लाख की धनराशि के प्रस्ताव दिये गये है। स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की मूलभूत
आवश्यकताओं के प्रस्ताव लगभग 11,915,77 लाख में से अलग-अलग संस्थानों को लगभग 2.00 लाख के प्रस्तावों की प्रतिपूर्ति हेतु संस्था अपने सीएसआर मद से कराना सुनिश्चित करेंगी। महोदया, द्वारा संस्थाओं के अधिकारियों को अवशेष कार्यों की प्रतिपूर्ति हेतु सौपे प्रस्तावों का पत्र संस्था के हेड ऑफिस भेज कर एक सप्ताह के भीतर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के आदेश पारित किये गये है।
बैठक में अंकुर कुमार पीएनबी, इशान्त कुमार एक्मस, गुरूप्रीत सिंह एवं तबीश रीजवी, आईसीआईसीआई बैंक, कोमल सिंह एचडीएफसी बैक, साक्षी चौहान ल्यूमीनेस पवार कम्पनी, सुलेखा सहगल डीपीओ, गौरव शर्मा एवं प्राशीष गुप्ता, एक्सेस बैक, प्रकाश रावत एवं संजय कुमार, अम्बूजा सिमिन्ट, अमित कुमार टीसीपीएल, डॉ० ए०के० तोमर एसीएमओ, के0के0 गुप्ता सीईओ एवं सुश्री पूजा एसबीआई बैक उपस्थित रहे।
——————
More Stories
आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ पीस मीटिंग का आयोजन
SSP हरिद्वार के आदेश पर कांवड़ मेला के दृष्टिगत जनपद में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह–2025″ में 26 उत्कृष्ट चिकित्सकों को किया गया सम्मानित