- कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में की गई गोष्ठी आयोजित
- राजपत्रित अधिकारियों सहित सिटी क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियो ने किया प्रतिभाग
- एसएसपी द्वारा समय से तैयारियों को बताया गया महत्वपूर्ण
- रूपरेखा पर काम कर हर कमी को समय रहते दूर कर सकुशल आयोजन पर दिया जोर
हरिद्वार। आज सांय एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में अर्धकुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर पुलिस कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सिटी क्षेत्र के सभी पुलिस ऑफिसर्स की गोष्ठी आयोजित की गई।
श्री डोबाल द्वारा सभी मातहतों से प्रयागराज उत्तर प्रदेश में जारी महाकुंभ एवं जनपद हरिद्वार में पूर्व में संपन्न कराये गए कुंभ मेले में की गई पुलिस व्यवस्थाओं के आधार पर आगामी अर्धकुंभ मेला 2027 की कार्ययोजना तैयार करने पर परिचर्चा की गई।
इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस ऑफिसर्स द्वारा अपने-अपने अनुभव के आधार पर सुझाव साझा किए गए। रुपरेखा तैयार करने एवं परिलक्षित हो रही कमियों को समय रहते दूर रहने के लिए सभी सुझावों पर अमल किया गया।
श्री डोबाल द्वारा कुंभ मेले के दौरान जरूरी संसाधनों/ सुरक्षा उपकरणों एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री का समय से प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ताकी समय से उन पर विचार-विमर्श कर बजट का आंकलन करते हुए अन्तिम प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा सके।
साथ ही बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई ताकी समय से सभी तैयारियां पूरी की जा सकें। इसके साथ ही वर्तमान परिस्थिति अनुरुप कुंभ के दौरान स्थापित किए जाने वाले अस्थाई थानों/ पार्किंग के स्थान चिन्हित कर लिए जाने को भी जरूरी बताया। बैठक में सम्मिलित सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी प्रकाश देवली द्वारा भी अपने लंबे अनुभव के आधार पर अपने सुझाव साझा किए गए।
More Stories
होली पर खाकी ने निभाई मानवता
पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
एसएसपी हरिद्वार द्वारा परंपरा निभाते हुए विधि विधान से पूजन करते हुए किया होलिका दहन